सीएमओ आफिस को दिए 1000 मास्क व 10 लीटर सेनेटाइजर

नोएड़ा।PNI News। कोरोना प्रभावित लोगों व कोरोना वारियर्स के सह्यातार्थ हेतु श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट एवं श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा नोएडा के सीएमओ आफिस में 1000 मास्क, व 10 लीटर सेनेटाइजर दिया गया। जिससे की कोरोना पीड़ित आम-जन व हॉस्पिटल में काम कर रहे हमारे कोरोना वारियर्स सुरक्षित रहें।
आज फिर एक बार पूरा देश वैश्विक महामारी covid-19 (कोरोना) से काफी प्रभावित है। इसके अलावा नोएडा के अलग अलग सेक्टरों में 2100 लोगों को 2 रुपये में प्रतिदिन भोजन वितरित किया जाता है।
संस्था के मुख्य न्यासी डॉ राजन कुमार ने कहा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय देश के लिए बहुत मुश्किल है व हमे सबको साथ मिलकर इसका सामना करना है जिसका सबसे अच्छा तरीका है घर मे रहें व सुरक्षित रहें, हाथों को साफ रखें व देश के इस समय में सब आगे आएं व अपना अपना सहयोग दें।