सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में एनसीपीई के 4 छात्रों ने जीते पदक प्राप्त











नोएडा। 24 से 27 नवंबर तक आयोजित सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के 4 छात्रों ने पदक प्राप्त किए।
कुश्ती कोच रवि गुर्जर ने बताया 56 किलो काजल यादव स्वर्ण पदक 60 किलो शीतल तवर कांस्य पदक 85 किलो पीयूष भाटी कांस्य पदक और 92 किलो लुकमान अली ने रजत पदक प्राप्त किया। कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ सुशील राजपूत गौतम बुध नगर कुश्ती संघ के सचिव चतर सिंह एवं फिजिकल विभाग के एचओडी डॉ आशुतोष राय और सभी शिक्षकों ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।



