एक दीप शहीदों के नाम, निकाली तिरंगा यात्रा
नोएडा। आरडब्लूए. सेक्टर 20 के सभी सदस्यों द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका के दौरान हुए हमारे पुरखों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अपने ब्लॉक के पार्क में एक दीप शहीदों के नाम के साथ साथ एक तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया। आज शाम को 4.00 बजे सभी गेट नंबर 1 पर इक्कठा हुए तथा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ "हर घर तिरंगा अभियान" के अंतर्गत एक पद यात्रा भी निकाली।
पद यात्रा में "डी" ब्लॉक आरडब्लूए. के अध्यक्ष विद्या सागर विरमानी के साथ मुख्यता एम ए खान, के एल गोयल,. एम के अरोरा, अरुण रोहतगी,. अनिल चोपड़ा, कांता कालिया, कविता रोहतगी, मंजू शर्मा, गीता अग्रवाल, अनिता चोपड़ा, किशन लाल एवं इत्यादि ने हिस्सा लिया। इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलित करके विभाजन विभीषिका के दौरान हुए हमारे पुरखों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।