अज्ञात वाहन के धक्के से अधेड़ की हुई मौत

अज्ञात वाहन के धक्के से अधेड़ की हुई मौत

गाजीपुर  करीमुद्दीनपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के मुबारक पुर गांव निवासी बालकृष्ण राम उम्र 67 वर्ष की दूबिहा गांव जाते समय अज्ञात वाहन से टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पंहुचे परिजन घायल के इलाज हेतु वाराणसी ले जाने लगे लेकिन सिधौना बाजार पंहुचते ही दम तोड़ दिया। 

मुबारक पुर गांव निवासी बालकृष्ण राम पुत्र रईक्षा राम उम्र 67 की दूबिहा बाजार जाते समय अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी । आसपास के लोगों ने घायल को तडपता देख नजदीकी डाक्टर के पास प्राथमिक उपचार हेतु ले गये। इलाज करा रहे लोगों ने ही पुलिस व परिजनों को सूचित कर मौके पर बुला लिया। 

मौके पर पंहुचे परिजनो ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देख वाराणसी ले जाने लगे लेकिन सिधौना बाजार पंहुचते ही घायल ने दम तोड़ दिया ।

मौत हो जाने ही परिजन लाश के साथ स्थानिय थाने पंहुच हो हल्ला मचाते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दिया। 

मृतक के दो पुत्र मंदीप 30वर्ष संदीप 23 वर्ष व

 पत्नी चन्दार्वती की मौत 6 माह पूर्व हो गयी है। 

थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज वाहन की तालाश की जा रही है।