एंबुलेंस चालक को आई नींद , एक की मौत 4 घायल

गाजीपुर: नंदगंज थाना क्षेत्र के गाजीपुर वाराणसी फोरलेन हाइवे पर स्थित देवकली पुल पर भोर में 4 बजे के लगभग बक्सर से वाराणसी जाते समय गांगी नदी पर बने पुल से जोरदार टक्कर में एम्बूलेंस बुरी तरह चकनाचूर हो गई।
इस दुर्घटना में मिर्जापुर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलसर, अघौली निवासी लवकुश यादव उम्र 40 वर्ष की मौत हो गयी व करीब पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। इलाज के लिए एम्बूलेंस से सैदपुर हास्पीटल भेजा गया जहां से वाराणसी ट्रामा सेण्टर रेफर किया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार मिर्जापुर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलसर निवासी निवासी लवकुश यादव के इलाज के लिए इलाहाबाद ले जाया गया जहां से पुनः बक्सर इलाज के लिए परिवार के लोग ले गये।
हालत मे सुधार न होने पर वाराणसी ले जाते समय चालक को नींद आने से देवकली पुल से टक्कर होने से लवकुश की मौत हो गयी तथा पत्नी गायत्री यादव उम्र 38 वर्ष,भाई शिवचरन यादव उम्र 60 वर्ष,पत्नी सीतापति उम्र 56 वर्ष,पुत्र राजेश यादव 25 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गये तथा चालक को मामूली चोटें आयी।
घटना की जानकारी मिलते ही नंदगंज के एस आई शिवपूजन बिन्द ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायलो को एम्बूलेंस से सैदपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। सभी घायलों की हालत चिंताजनक होने पर ट्रामा सेण्टर वाराणसी भेजा गया।