अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना सादात गाजीपुर की पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध पिस्टल लिए व्यक्ति के वायरल फोटो के आधार पर अभियुक्त प्रवेश राजभर पुत्र लोरिक राजभर नि0 ग्राम तालगाँव थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर को दिनांक 04.06.2023 की रात्रि समय करीब 23.50 बजे कनेरी रेलवे क्रासिग अण्डर पास, बहद ग्राम कनेरी थाना सादात गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया । जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से *एक अदद पिस्टल नाजायज व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । अभियुक्त उपरोक्त के विरुध्द मु0अ0सं0 76/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सादात पर पंजिकृत किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के विरूध्द नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।