2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव लडेगी आजाद अधिकार सेना
नोएडा। आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने नोएडा में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर चुनावों के दौरान सरकारी मशीनरी के भारी दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन चुनाव के दौरान प्रदेश सरकार ने हर प्रकार से सरकारी साधनों संसाधनों का दुरुपयोग किया.
इसमें भीड़ को इकट्ठा करने के लिए सरकारी कर्मियों को लगाए जाने, गैर कानूनी ढंग से पूरे प्रदेश में बैनर पोस्टर लगाए जाने तथा गलत ढंग से विपक्षियों के पर्चे खारिज कराए जाने के तथ्य शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि आज़ाद अधिकार सेना ने पिछले लोकसभा चुनाव में 11 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से 5 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज कर दिया गया और 6 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. उन्होंने नोएडा सहित अन्य स्थानों के जिला प्रशासन पर उनके प्रत्याशियों के पर्चे गलत ढंग से खारिज करने का आरोप लगाया और कहा कि नोएडा सहित उनके ये प्रत्याशी पर्चा खारिज होने के मामलों में साक्ष्य सहित इलेक्शन पिटिशन करेंगे.
अमिताभ ठाकुर ने यूपी सरकार पर कई आरोप लगाए और उनकी नीतियों की आलोचना की.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2025 से दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से भाग लेगी और स्वयं वे भी किसी स्थान से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के अपने मूल उद्देश्यों से पूरी तरह भटक जाने की बात कही.
उनके साथ उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर, गौतम बुद्ध नगर जिलाध्यक्ष यतेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.