भाजपा महासम्पर्क अभियान से लोकसभा के लिए जमीन तैयार करेगी - बिजेंद्र नागर











नोएडा। मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर पर भाजपा अपनी पैठ बढाने को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही महासम्पर्क अभियान चलाएगी यह एक महिने तक प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक होगें हर लोकसभा क्षेत्र में जनसभाएं होंगी। विधानसभा स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन होंगे। सांसद विधायको, राष्ट्रीय पदाधिकारीओ, से लेकर मण्डल स्तरीय पदाधिकारी टिफिन बैठक। प्रबुद्धजन सम्मेलन होंगे।
हर प्रतिष्ठित और प्रभावशाली व्यक्ति से सम्पर्क किया जाएगा। इन सब गतिविधियों के जरिए पार्टी लोकसभा चुनावो की जमीन तैयार मे जुटेगी उन्होने कहा है की महासम्पर्क अभियान के तहत 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों व अभियानों के मध्यम से सरकार की योजनाओं के साथ प्रत्येक व्यक्ति सम्पर्क व संवाद करना है व अगामी 23 जून को डां शयाम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के वर्चुअल मध्यम से होने वाले सम्बोधन को पार्टी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, तथा कार्यकर्ता क्षेत्रिय जनता के साथ बूथ स्तर पर सुनेंगे ये बात नोएडा महानगर के जिला कार्यालय मे महासम्पर्क अभियान के लिए रखी गई जिला कार्यसमिति की बैठक मे आये क्षेत्रिय मंत्री बिजेंद्र नागर ने कही उन्होने मोदी सरकार के कार्यकाल की जमकर सराहना की उन्होने बताया की कैसे रूस और युक्रेन के बीच हुए युद्ध मे भारत के बच्चो को बहार निकालने मे मोदी सरकार ने काम किया अर्थवस्था मे भी भारत बहुत तेजी से बढ रहा है और आने वाले समय मे भारत विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति बनकर उभारकर सामने आयेगा।
वही इस मुख्य अतिथी व वक्ता के रूप मे मौजूद हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सासंद डां महेश शर्मा ने भी मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ करी उन्होने बताया की गौतमबुद्धनगर की जेवर जमीन पर बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की शुरूआत जल्द ही होने वाली है इससे हमारे जिले को एक नई पहचान नई उडान मिलेगी व उन्होने कार्यकर्ताओं से नई वोट बनवाने के लिए भी सम्पर्क करने के लिए कहा व उन्होने अभी हाल ही मे हुए निकाय चुनावो मे भाजपा को मिली प्रचण्ड जीत के लिए भी नोएडा के कार्यकताओं की तारीफ करी गाजियाबाद की महापौर श्री सुनीता दयाल जी की सबसे अधिक वोटो से जीत दर्ज करने के बाद उन्होने ये कहा।
इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सासंद डाक्टर महेश शर्मा जी, क्षेत्रिय मंत्री बिजेंद्र नागर, सुचित्रा पाठक, हर्ष चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता जी ,महामंत्री उमेश त्यागी, चन्दगीराम यादव, गणेश जाटव,डिम्पल आनन्द, मुकेश शर्मा, युद्धवीर सिंह , गिरीश कोटनाला, अध्यक्ष सुरजपाल राणा, गोपाल गौंड, अशोक मिश्रा , लोकेश कश्यप, कल्लू सिंह,बबलू यादव, राममेहर कौशिक, पंकज मिश्रा, चमन अवाना, मनोज चौहान, मुकेश गुप्ता, पुष्कल गुप्ता, भुपेश चौधरी, शिवांश श्रीवास्तव, मललिकेशवर झा, सचीन अमबवाता, पूनम सिंह, रचना जैन, ओम यादव, दिनेश चौहान, बजरंगी तिवारी, रविन्द्र सिंह, गौतम शर्मा, ओमवीर अवाना, नरेश शर्मा, धर्मेन्द्र गुप्ता, निर्मल सिंह अमरजीत दास, देवेन्द्र कश्यप विपीन चौधरी, सुनीता शर्मा, अरूण बसौया, कपिल तिवारी, अखिलेश पाल, योगेश शर्मा, जूली सिंह, चन्द्रमा प्रधान, गौपाल चौहान, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



