बहन के घर से राखी बंधवा कर लौट रहे बुजुर्ग की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत

बहन के घर से राखी बंधवा कर लौट रहे बुजुर्ग की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत

गाज़ीपुर बिरनो थाना क्षेत्र के राजापुर भड़सर के पास बृहस्पतिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। वह बहन के घर राखी बंधवाने जा रहे थे। घटना की जानकारी होते ही परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख- पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर पुलिस वाहन को चिन्हित करने में जुट गई है।

दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव निवासी केदार राजभर (65) रक्षाबंधन पर्व पर राखी बंधवाने बहन के घर सुल्तानपुर जा रहे थे। राजपुर भड़सर गांव के सामने गाजीपुर- गोरखपुर फोरलेन पर गलत दिशा के तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने मोपेड में टक्कर मार दिया। हादसे में वृद्ध सड़क पर मोपेड सहित गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

इधर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई और परिजनों को सूचना देने के बाद उन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए और शव देख दहाड़े मारकर रोने- बिलखने लगे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने बताया कि मृतक के पुत्र रामचंद्र ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वाहन को चिन्हित किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है