विधायक होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं किसानों की आवाज को सरकार तक पहुंचाऊं - धीरेन्द्र सिंह
ज़ेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तृतीय चरण के विस्थापित और प्रभावित किसानों से आज दिनांक 30 मार्च 2024 को ग्राम थोरा में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने संवाद किया, जहां किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से खुलकर चर्चा की।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि "जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रथम चरण से लेकर द्वितीय चरण तक, जब भी किसानों को मेरी जरूरत पड़ी, किसानों की सरकार से वकालत कर, मुआवजा बढ़वाया गया तथा किसानों की वो सभी मांगें, जो उन्होंने लिख कर दी, उन्हें पूरा कराया गया तथा शोर जैसा निर्णय, जो कई वर्षों से लंबित था, उसे भी पूरा कराया गया। उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरीके से किसानों के प्रति गंभीर है और आपका विधायक होने के नाते मेरा पूरा प्रयास होगा कि जेवर क्षेत्र के किसानों के साथ कोई भी हकतल्फी न हो।"
इस मौके पर प्रेमवीर सिंह पूर्व प्रधान, रामभू शर्मा, दलबीर सिंह चौहान, खुशीराम सिंह, प्रभु नंबरदार, विजय सिंह, निर्दोष सिंह, रामवीर कप्तान साहब, रोहताश सिंह चौहान, कृष्ण सिंह, गणेश सिंह, कारे भिक्कू, जगदीश शर्मा, कपिल सिंह, अरविंद सिंह पूर्व प्रधान, सतवीर सिंह, रणवीर सिंह, थम्मन सिंह, अजय सिंह, ड्रा0 आदित्य शर्मा, संजू सिंह, गिरीश सिंह, रामपाल सिंह, दिनेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।