8 दिसंबर से होने वाली रामकथा का हुआ भूमि पूजन, 7 दिसंबर को निकलेगी कलश यात्रा

8 दिसंबर से होने वाली रामकथा का हुआ भूमि पूजन, 7 दिसंबर को निकलेगी कलश यात्रा

नोएडा। सनातन धर्म और संस्कृति जागरण तथा जनकल्याण हेतु सामूहिक दिव्य श्री राम 8 दिसंबर से होगी इसी क्रम में आज श्री राम कथा स्थल का भूमि पूजन किया गया।

कथा व्यास महेंद्र उपाध्याय ने बताया कि हमारा प्रयास है कि सनातन धर्म और संस्कृति जागरण तथा जन कल्याण हेतु राम कथा के माध्यम से सभी को एकजुट किया जाए, इसीलिए सभी की सहमति से 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक नोएडा स्टेडियम में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी कलश यात्रा 7 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से निकली जाएगी और इसी दिन सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया जाएगा। 

सभी राम भक्तों द्वारा सामूहिक दिव्य श्री राम कथा महोत्सव का भूमि पूजन मंत्र उच्चारणों के साथ पूर्ण किया गया। जिसमें प्रबंधकारिणी समिति के मुख्य प्रबंधक राहुल शर्मा, कार्यसमिति सदस्य कार्तिकेय शर्मा, दीपक सिंह मेहरा, चंचल सिंह, लता भट्ट, मीडिया प्रभारी गोपाल गुप्ता और गौरव सिंह मेहरा उपस्थित रहे।