थाना इन्द्रापुरम पुलिस की बडी कामयाबी, पैसा गबन करने वाले दो गिरफ्तार

थाना इन्द्रापुरम पुलिस की बडी कामयाबी, पैसा गबन करने वाले दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। इन्द्रापुरम थाना पुलिस की बडी कामयाबी पैसा गबन करने वाले अरेस्ट। अजपा सहकारी आवास समीती के घोटालेबाज हेमंत शर्मा व सन्तोष भारद्वाज को इंद्रपुरम पुलिस ने किया गिरफ्तार।

करोड़ो रुपया गबन करने का आरोप, दोनो की तलाश में जुटी थी इंद्रपुरम थाना पुलिस, पुलिस ने हेमंत और संतोष को थाना क्षेत्र से धर दबोचा।

बताते चले कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ हुई थी इंद्रपुरम थाने पर एफआईआर दर्ज। अजपा सोसाइटी समिति के बिना अनुमति के कराए थे फर्जी तरीके से फ्लैट बुक किए थे। सोसायटी के सदस्यों से धोखा कर बेचे गए थे फ्लैट्स।