बिरनो क्षेत्र मे फिर चोरी किसान परेशान, पुलिस अनजान

बिरनो क्षेत्र मे फिर चोरी किसान परेशान, पुलिस अनजान

गाजीपुर  बिरनो थाना क्षेत्र में कई गांव में चोरी लगातार कई घटनाएं होने से लोगों के अंदर दहशत है चोरों के डर से ग्रामीण रात में जाकर पहरा देने को विवश हैं बिरनो पुलिस चोरी की जानकारी होने पर सिर्फ तहरीर प्राप्त कर अपना कर्तव्य पूरा कर ले रही है ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के गस्त न करने से चोरी की घटनाएं क्षेत्र में बढ़ रही हैं क्षेत्र में दर्जनों चोरियां हो चुकी है लेकिन बिरनो पुलिस के द्वारा अब तक एक भी चोरियों का पर्दाफाश नहीं किया गया जिसको लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है बिरनो थाना क्षेत्र के बिरनो गांव के रमेश सिंह पुत्र स्व राजदेव सिंह के घर से कुछ दुरी पर स्थित ट्यूबवेल से 3 केवी का मोटर समेत हजारों रुपए का टूल बाक्स लेकर चोर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बिरनों गांव निवासी रमेश सिंह रोज की भांति ट्यूबवेल पर पहुंचे तो देखा तो दरवाजे का ताला तोड़ तिन केवी का मोटर समेत हजारों रुपये का टुल बाक्स लेकर चोर फरार हो गये।

 लगातार हो रही चोरी से ग्रामीणों मे भय व्याप्त है इस संबंध मे बिरनो थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह से पुछा गया तो उन्होने कहा की मुझे चोरी की घटना की कोई जानकारी नहीं है।