पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर चोरों ने बियर शाप की दुकान को बनाया निशाना

गाज़ीपुर बिरनो स्थानीय थाना क्षेत्र के भड़सर पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी से बियर शाप की दुकान से चोरों ने सेंधमारी कर सोमवार की रात में लाखों रुपये नगद समेटकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार भड़सर पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर मगंलवार की रात्रि में बीयर की दूकान में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने लगभग एक लाख रुपए ले उड़े इस घटना की जानकारी सेल्समैन को तब हुई जब वह सुबह में दूकान खोलने पहुंचा तो देखा दीवाल में सेंधमारी किया गया है और वही दूकान में लगा सीसी टीवी कैमरा को भी तोड़ दिया गया है और कैस काउंटर में रखे लगभग एक लाख रुपए भी गायब है। घटना की जानकारी देते हुए सेल्समैन संतोष यादव ने बताया कि पुर्व में भी दूकान में पुर्व भी चोरी की घटना हो चुकी है लेकीन अब तक पुलिस चोरी की घटना का खुलासा करने में विफल रही है। । वहीं इस संबंध में भड़सर चौकी इंचार्ज श्वेता द्विवेदी ने कहा कि चोरी की घटना का मामला संज्ञान में आया है छानबीन कर आगे कार्यवाही की जाएगी।