बीजेपी के ईट का जवाब पत्थर से देंगे - राजेंद्र यादव

बीजेपी के ईट का जवाब पत्थर से देंगे - राजेंद्र यादव

गाजीपुर  समाजवादी पार्टी कार्यालय जंगीपुर की मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव  ने कहा कि आगामी 2024 के चुनाव की बिगुल बज चुकी है आप सभी वरिष्ठ नेता ब्लॉक अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी बूथ अध्यक्ष तथा समस्त कार्यकर्ता साथी अपने अपने बूथ पर लग जाएं और आगामी 2024 के चुनाव के लिए कमर कस ले और बीजेपी के ईट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार रहें। हम कार्यकर्ता किसी से कम नहीं है, इस गाजीपुर का आवाम की एक -एक जरा- जरा समाजवादी और बहादुर वीर सपूतों की गाथा लिखने वाली वीरों की धरती पर हमेशा समाजवादी झंडा बुलंद रहेगा और हम सभी मिलकर इस झंडे को कभी झुकने नहीं देंगे ये वादा है, गाजीपुर समाजवादियों की धरती है और समाजवादी लड़ना जानते हैं झुकना नहीं यह हमें आगामी 2024 के चुनाव में साबित करना है और लोकसभा की सीट समाजवादी झोली मे डालकर माननी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करना है हम सभी कार्यकर्ताओं का उद्देश्य है इसी जोश और जुनून के साथ आप सभी नेता कार्यकर्ता लग जाए हम आपके कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं।
आगे विधानसभा अध्यक्ष  ने कहा कि आप सभी जंगीपुर के नेता कार्यकर्ताओं से निवेदन है की अपने अपने बूथ को मजबूत करना है और एक एक वोट की जिम्मेदारी आपके कंधे पर है आपको घर-घर जाकर एक एक  वोट की पुष्टि करके अपने-अपने बूथ को मजबूत करना है तभी हम आने वाली लोकसभा चुनाव को फतह कर पाएंगे।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
दारा यादव, निर्मल यादव, राजेश यादव, सुजीत यादव, शिवराम चौहान , राजेन्द्र यादव पप्पू ,सचिन कुशवाहा,राधे सिंह यादव, प्रमोद यादव, हरेन्र्द यादव लालू ,शिवबदन राजभर (मास्टर) विजय यादव, बाढू़  यादव, नि. यूथ ब्रिगेड जिला उपाध्यक्ष मनीस्वर यादव, शिवबदन राजभर, तथा महिला सभा जिला अध्यक्ष विभा पाल , सेक्टर प्रभारी सुनील यादव सोनू  इत्यादि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विधानसभा महासचिव जितेन्द्र चौहान ने किया।