कैप्टन विकास गुप्ता ने मुंबई में फिल्म निर्माताओं से भेंटकर यूपी में निवेश का दिया निमंत्रण्



गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता ने आज बंबई में फिल्म निर्देशक और निर्माताओं से भेंट की।
कैप्टन विकास गुप्ता ने फिल्म निर्माता और निर्देशकों से यमुना क्षेत्र में बन रही फिल्म सिटी को लेकर चर्चा की और उत्तर प्रदेश में निवेश के साथ साथ फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रण दिया। उन्होंने फिल्म निर्माता और निर्देशकों से मुख्यमंत्री मोगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर बनने वाली फिल्म सिटी की खूबियां भी बताई। साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद बहुत बेहतर हुई कानून व्यवस्था की बात भी बताई।
कैप्टन विकास गुप्ता ने फिल्म निर्माता और निर्देशकों से कहा कि वह यूपी में बन रही फिल्म सिटी में निवेश करें और रुचि लें। फिल्म सिटी कैसी होनी चाहिए और आने वाले 50-100 वर्षों में तकनीक कहां जाने वाली है, हम उसके लिए भी कार्य करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार आप लोगों के साथ पूरा सहयोग करेगी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं और फरवरी में ही निवेश सम्मिट प्रस्तावित है। ऐसे में जब देश व दुनिया के बडे लोग यूपी में निवेश को लालायित हैं तो फिल्म निर्माण से जुड़े लोग क्यों पीछे रहे।
कैप्टन ने फिल्मों से जुड़े लोगों को बताया कि फिल्म सिटी के पास ही भारत का सबसे बडा हवाई अड्डा भी निर्माणाधीन है। यह हवाई अड्डा अगले वर्ष शुरू हो जायेगा। साथ ही रोड कनेक्टिविटी भी बहुत बेहतर है। ऐसे में आवागमन की भी कोई समस्या नहीं होगी।
आईआईपी के निर्देशक राजेश गोयल एवं तेजाब, अंकुश, प्रतिघात, नरसिंहा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक, स्क्रिपराइटर मिस्टर एन चंद्रा भी उनके साथ रहे।