एसपी और डीएम ने नौका पर बैठकर किया छठ घाटों का निरीक्षण
आज रविवार को आगामी त्यौहार छठ के दृष्टिगत आर्यका अखौरी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा नाव पर बैठकर गंगा घाटों यथा पवहारी बाबा घाट,बड़ा महादेव घाट, साई घाट,ददरी घाट, स्टीमर घाट, कलेक्टर घाट, इत्यादि घाटों का निरीक्षण किया गया तथा छठ पूजा के लिए घाटों के किनारे की गई तैयारी एवम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थें।