क्लब 27 आरडब्लूए 27 ने मिलकर मनाया दीपावली उत्सव

नोएडा। सेक्टर 27 स्थित क्लब 27 एवं आरडब्लूए 27 के संयुक्त तत्वाधान में एक दीपावली मिलन मेले का आयोजन किया गया, जहां सेक्टर वासियों के साथ साथ बाहर से आए लोगों ने भी मेले का आनंद उठाया।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजीव गर्ग ने बताया कि सेक्टर वासियों के लिए दीपावली मिलन उत्सव का आयोजन किया गया है, खाने-पीने के स्टाल के साथ-साथ दीपावली से जुड़े हुए सामानों की खरीदारी के स्टाल लगाए गए। लोगों के लिए रंगारंग कार्यक्रम के साथ साथ तंबोला जैसे गेम भी कराये गए और कैश प्राइज दिए गए, शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसी के साथ साथ 5 बेस्ट स्टॉल के अवार्ड भी दिए गए व बच्चों का फैशन शो भी आयोजित किया गया और बच्चों के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कृत किया गया।
ourcitymarkets.com के प्रतिनिधि ने बताया कि हम इस मेले के माध्यम से लोगों को नए कांसेप्ट से रूबरू करा रहे हैं जिसमें लोगों को एक ही जगह पर पूरे शहर के मार्केट की जानकारी मिलेगी।
इस अवसर पर मूलचंद अवाना, बलराज गोयल, मदन लाल शर्मा, एसके वर्मा, कपिल जैन, अशोक जैन, विद्याराम अवाना, निर्मल गुहा, रोहतास गोयल आदि लोग उपस्थित रहे।