गौसेवा वास्तव में ईश्वर सेवा है - कैप्टन एस.के.द्विवेदी
कई वरिष्ठ प्रशासक एवं विशिष्टजन गौशाला पहुंचे
लखनऊ। कानपुर रोड पर बंथरा के सभी मेमोरा एयरफोर्स स्टेशन मार्ग पर स्थित महाकालेश्वर गुरुकुल गौशाला में आज गौपूजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार में आयुक्त एवं सचिव रहे पूर्व आईएएस अधिकारी कैप्टन एसके द्विवेदी ने गौशाला पर पहुंचकर गौपूजन किया तथा गोवंश को गौग्रास खिलाया। इस अवसर पर ब्रह्मसागर महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्रिका प्रसाद तिवारी तथा भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष व संस्थापक आचार्य राम महेश मिश्र विशेष रूप से मौजूद रहे।
गुरुकुल प्राचार्य डॉ. सप्तर्षि मिश्र के मुख्य संयोजन एवं समन्वयन में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कैप्टन द्विवेदी ने गोपाष्टमी का इतिहास विद्या ऋषिकुमारों को विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि गौसेवा गोपाल कहे जाने वाले श्रीकृष्ण को अतिप्रिय है। कै.द्विवेदी ने कहा कि गौसेवा और गुरुकुल सेवा वास्तव में बड़े पुनीत कार्य हैं। प्राचार्य डॉ. सप्तर्षि मिश्र ने आए हुए अतिथियों का गुरुकुल की ओर से अभिनंदन किया। डॉ. मिश्र ने कहा कि गौमाता की पूजा व परिक्रमा वस्तुत: पृथ्वी की पूजा व परिक्रमा है।
गुरुकुल के संस्थापक दंडी स्वामी देवेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने इस मौके पर सभी को मंगल आशीर्वाद दिए। गुरुकुल के ऋषिकुमारों के वेदमंत्रोच्चार से समूचा गौशाला-गुरुकुल परिसर गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम में मौजूद विद्वान ज्योतिर्विद् आचार्य राममूर्ति अग्निहोत्री, पूर्व उपायुक्त स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन कमलेश कुमार शुक्ल, सूबेदार मेजर मनोज कुमार पाण्डेय, जल निगम के वरिष्ठ अभियंता दयाशंकर पाण्डेय, रामशंकर सिंह 'मतोले', एडवोकेट हिमांशु शेखर अवस्थी, एडवोकेट मनीष पाण्डेय, रामजी सिंह, बिन्दु अरोड़ा ने भी गौपूजन करके गोमाताओं को गुड़, मीठा पुआ और चारा खिलाया।