दो बोतल शराब दो केन पर गिरफ्तारी










गाजीपुर । मुख्तार के शूटर अंगद राय को बिहार पुलिस ने बीते 13 मार्च की रात दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसे ककरैत घाट पुल से पुलिस ने पकड़ा। फिलहाल वह बिहार के जेल में बंद हैं। गवाह को धमकाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बीते तीन मार्च को अंगद राय, विश्वनाथ राय, अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। भांवरकोल पुलिस विश्वनाथ राय को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है। जबकि अमित राय और अंगद राय की तलाश चल रही थी। इधर मंगलवार को विशेष अपर सत्र न्यायाधीश एससी/ एसटी कोर्ट में अंगद राय के खिलाफ गवाह प्रमोद उर्फ पप्पू गिरी ने गवाही दर्ज कराई हैं। न्यायालय ने 13 अप्रैल की तिथि नियत की है।मालूम हो कि शहर कोतवाली डिलिया गांव निवासी पप्पू गिरी हत्या के मामले में जिला जेल में निरुद्ध था।
इसी समय मुख्तार के शूटर अंगद राय और गोरा राय भी जेल में बंद थे। 22 अप्रैल 2009 को सुबह करीब नौ बजे जेल में ही अंगद और गोरा राय बंदी जितेंद्र राम को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट रहे थे। इस बीच पप्पू जेल परिसर के खेत से टमाटर तोड़कर आ रहा था। पीड़ित जितेंद्र राम ने मुकदमा दर्ज कराया था।इस मामले में पीड़ित जितेंद्र की पहले ही गवाही हो चुकी है। पप्पू गिरी की गवाही 14 मार्च को होनी थी। गवाह पप्पू गिरी ने बीते तीन मार्च को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि अंगद राय, विश्वनाथ राय और अमित राय द्वारा धमकी देने के साथ रंगदारी मांगी गई है। हालांकि पप्पू गिरी मंगलवार को न्यायालय पहुंचकर अपनी गवाही दर्ज कराई।कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 13 अप्रैल नियत की है। इस संबंध में भांवरकोल थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि अंगद राय के बिहार में गिरफ्तार होने की सूचना मिली है। वह शराब की दो बोतल के साथ पकड़ा गया है। इसके खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है, ऐसे में आगे की विधिक कार्रवाई शहर कोतवाली पुलिस द्वारा की जाएगी।



