मोहम्मदाबाद फाटक तिराहे पर दो युवकों को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, हालत गंभीर
गाजीपुर। मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर बाजार स्थित फाटक तिराहे पर शनिवार को देर रात करीब 8 बजे एक दुकान में बैठे 25 वर्षीय युवक को बाइक सवार तीन हमलावरों ने गोली मार दी । गोली की आवाज से अगल-बगल के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। दुकान बंद कर दुकानदार अपने-अपने घरों की ओर भाग निकले। गोली चलने की सूचना पाते ही पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह और एसओजी टीम सहित सर्कल के चारों स्थान की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घटना का निरीक्षण किया । इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को अपने कस्टडी में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 2 कोटिया कोटिया मोहल्ले निवासी अंजू कुरैशी पुत्र बिस्मिल्लाह कुरैशी शनिवार की देर शाम फाटक तिराहे पर बैठकर एक दुकान में
भुना दाना खा रहा था। अचानक बाइक सवार तीन हमलावर उतरे और दुकान में पहुंचकर ताबड़तोड़ दोनों के उपर फायर कर फरार हो गए। अंजू कुरैशी को तीन गोलियां लगी है । दो गोली पेट में तथा एक पैर में लगी है। वही एक बगल में बैठे अन्य युवक को भी गोली लगी है, जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अंजू कुरैशी की हालात गम्भीर बनी हुई है। उसे सबसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। घटनास्थल पर भारी फोर्स अभी भी मौजूद है। जांच पड़ताल में जिले की क्राइम ब्रांच की टीम रामाश्रय राय के नेतृत्व में जुटी हुई है। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के अलावा एसपी ग्रामीण बलवंत, क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण, कोतवाल मुहम्मदाबाद घनानंद त्रिपाठी सहित सर्किल के चारों थानों की फोर्स मौजूद रही।चर्चा के मुताबिक घटना के पीछे प्रेम प्रपंच का मामला प्रतीक के हो रहा है।