दो केंद्रीय मंत्रियों के साथ डा विवेक बिंद्रा का बिलेनेयर ब्लूप्रिंट लाॅच

दो केंद्रीय मंत्रियों के साथ डा विवेक बिंद्रा का बिलेनेयर ब्लूप्रिंट लाॅच

नई दिल्ली: छतरपुर स्थित एक होटल में देश की अग्रणी संस्था बडा़ बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड व जीएलए यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में दो केंद्रीय मंत्रियों परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा बाॅलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय, जया किशोरी और आध्यात्मिक व मोटिवेशनल स्पीकर नीरज अग्रवाल जीएलए यूनिवर्सिटी के सीईओ व ट्रेजरार व बड़ा बिजनेस के संस्थापक डॉ विवेक बिंद्रा की गरिमा मयी उपस्थिति में दीप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ।

डा विवेक बिंद्रा ने बताया कि भारत को विकास के पथ पर आगे ले जाने वाली संस्था बडा़ बिजनेस प्राइवेट लि.व जीएलए यूनिवर्सिटी ने ब्ल्यूप्रिंट डिप्लोमा लॉंच कर एक ऐतिहासिक व भारत के बिजनेस व विकास का एक नया फलसफा लिखा है।उक्त डिप्लोमा कोर्स उद्यमशीलता को एक नया आयाम मिलेगा व देश की अर्थव्यवस्था को दोगुनी रफ्तार मिलेगी।डा बिंद्रा ने बताया कि इस कांफ्रेंस से

प्रतिभागियों को उन 80 से ज़्यादा अरबपति लोगों से अपनी व्यापारिक समस्याओं के बारे में जिसमें आईआईंएम, हावर्ड, आक्फोर्ड, वाटसन जैसी विदेशी यूनिवर्सिटीज के एक्सपर्टस से चर्चा करने का मौका मिला है।

मंत्री नितिन गडकरी ने उक्त डिप्लोमा कोर्स के बारे में बोलते हुए कहा कि उद्यमी इससे आने वाली नयी चुनौतियों के लिए तैयार कर सकेंगे व भारत को अगली महाशक्ति बनने में मदद मिलेगी।अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि डॉ. विवेक बिंद्रा की यह पहल भारतीय उद्यमियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है और यह हमारे देश को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।डॉ.बिंद्रा का बिलेनेयर ब्ल्यूप्रिंट एक महायज्ञ है, जो भारत के भविष्य के उद्यमियों को कौशल के लिए तैयार करेगा व इस कार्यक्रम में उनके साथ मेरे सहयोग  एक आहुति है।

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि उक्त ब्ल्यूप्रिंट युवा शक्ति क इच्छुक उद्यमियों को आज के प्रतिस्पर्धी व्यापार परिदृश्य में फलने-फूलने के लिए आवश्यक उपकरण और मार्गदर्शन प्रदान करेगा।सीनियर पीआरओ ने कार्यक्रम का बखूबी संयोजन किया।