फांसी के फंदे पर झूला यूवक घर का इकलौता चिराग था मृतक
गाज़ीपुर बिरनो- मानसिक रूप से बीमार युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर दे दी जान ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरपुर गांव निवासी जोखन यादव का पुत्र गुड्डू यादव उम्र 21 वर्ष काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था जिसका इलाज भी चल रहा था इसी दौरान वह शनिवार की रात में परिजनों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया और सुबह में शौच करने के लिए निकले ग्रामीणों ने देखा कि एक पेड़ पर उसका शव मफलर के सहारे लटका हुआ है इसके बाद हरकत में आए ग्रामीणों ने परिजनों को सूचित करने के साथ ही बिरनो पुलिस को भी सूचना दिया।। घटनास्थल पर पहुंची बिरनो पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से शव को उतारा और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया मृतक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था और उसकी दो बहने भी है जिनमें एक बहन की पूर्व में शादी हो चुकी है वही एक बहन अविवाहित है इस संबंध में जानकारी देते हुए बिरनो थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है मृत युवक काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था परिजनो की तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक व्याप्त है।