नव दृश्य प्रोडक्शन हाउस ने आयोजित किया फैशन शो
नोएडा। सेक्टर 70 स्थित कासा मीरा होटल में नव दृश्य प्रोडक्शन हाउस द्वारा सातवां फैशन शो आयोजित किया गया।
नव दृश्य प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर अशोक ठाकुर ने बताया कि यह हमारा सातवा फैशन शो है जिसमें 30 मेल-फीमेल मॉडलो ने पार्टिसिपेट किया है जोकि भारत के विभिन्न राज्यों से भाग लेने नोएडा आए हैं।
इस अवसर पर सेलिब्रिटी गेस्ट के रुप में मिसेज इंडिया 2019 शालिनी भाटिया रही एवं जज के रूप में शगुन शर्मा, महक ढींगरा व सौरभ रहे जिन्होंने पूरे शो की मॉनिटरिंग की और मॉडल्स का सेलेक्शन किया और विनर्स को अवार्ड दिये।
हमारी सबसे छोटी मॉडल की उम्र 7 साल है, वही मेल - फीमेल मॉडल की बात की जाए तो 60 साल तक के मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया है। शो तीन राउंड में आयोजित किया गया जिसमें से 10 फीमेल मॉडल पांच मेल मॉडल सेलेक्ट हुए उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विभिन्न जगहों से आए फैशन डिजाइनर ने अपने नए परिधानों के कलेक्शन को मॉडल के माध्यम से पेश किया वही 40 मेकअप आर्टिस्टो ने अपना योगदान दिया।
रामसा एडवरटाइजिंग मीडिया, पीएनआई न्यूज़, ईरोज टाइम्स मीडिया पार्टनर रहे।