मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का कल होगा फाइनल मुकाबला

मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का कल होगा फाइनल मुकाबला

मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोहतक रोड जिमखाना व बोस्को क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाएगा 

नई दिल्ली। पीतमपुरा परमार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में आज 40 ओवर का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सचदेवा पब्लिक स्कूल और बोस्को क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले रोहतक रोड जिमखाना वी जीएस हैरी रि क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया, प्रथम सेमीफाइनल में पहले टोस जीत कर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी सचदेवा पब्लिक स्कूल टीम 39.3 ओवर में 95 रनों पर ऑल आउट रही। वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी बोस्को क्रिकेट अकादमी टीम 17.3 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान से 97 रनों की पारी खेलकर 7 विकेट से अपना मुकाबला जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।

बोस्को क्रिकेट अकादमी टीम के हर्ष वंसिल ने 37 रनों की नाबाद पारी खेली, पार्थ डबास ने 22, अस्मित ने 16, तारुष सचदेवा ने 10 और सोहम सेठी ने 2 रनों का योगदान दिया।

पराजित सचदेवा पब्लिक स्कूल टीम के शिवम ने अपनी पारी खेलते हुए सर्वाधिक 42 रन बनाए, युग गर्ग ने 17, संभव जैन ने 8 अभिषेक गोयल ने 7 रन बनाए वहीं सुभम ने 4 तथा पार्थ व विहान चौधरी ने 2-2 रनों का योगदान दिया।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले रोहतक रोड जिमखाना वी जीएस हैरी रि क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया निर्धारित 40 ओवर के मैच में रोहतक रोड जिमखाना टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 207 रनों की पारी खेली वहीं जीएस हैरी रि क्रिकेट अकादमी 22.4 ओवर की पारी खेलकर विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाकर आल आउट रही। 
रोहतक रोड़ जिमखाना टीम के लक्ष्य सेकरी ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली वहीं अभिषेक चहल में 39 रन, नमन जी मित्तल ने 35 रन और तेजस गलहोत्रा ने 42 रन नवनीत सोलंकी ने 11 रनों क्रिडे मरवा ने 9 ,  दीपांशु झा ने तीन रोहित भारद्वाज ने 2 व लक्ष्य सेकरी ने 4 रनों का योगदान दिया।

वहीं पराजित जीएस हैरी क्रिकेट अकादमी टीम के दीपक वर्मा ने सबसे अधिक 14 रन बनाए वहीं इश्मीत सिंह ने 12, दिव्यांश गोयल ने 11, विशाल ने 6 और माहिम शहगल ने 3 और आदित्य छिल्लर 1 रन बनाने में सफल हुए।