अंतर्यामी सत्संग भवन में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

नोएडा। शहर में आग लगने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 36 घंटो में आग लगने की करीब 12 घटनाए हो चुकी है। इसी क्रम में आज नोएडा के सेक्टर-10 के सी-122 अंतर्यामी सत्संग भवन में आग लग गई।सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। वही आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर- 10 के सी ब्लॉक स्थित अंतर्यामी सत्संग भवन के पिछले हिस्से में सुबह करीब 10:03 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के काम पर लगा दिया, कंपनी में गारमेंट व प्रिंटिंग का काम होता है। सुबह कंपनी में जैसे ही एक कर्मचारी में एसी ऑन किया तभी शॉर्ट सर्किट से ग्राउंड फ्लोर में भयंकर आग लग गई।
फायर बिग्रेड की गाडियों ने ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग पर काबू करना शुरू किया, आग लगने के कारण फैक्ट्री परिसर में धुआं भर गया था वहीं आग की लपटें भी तेज होती जा रही थी जिसकी वजह से अंतरयामी सतसंग भवन के सेकंड फ्लोर में रखे एलपीजी सिलेंडर में गर्मी के चलते ब्लॉस्ट हो गया जिससे सतसंग भवन में भी आग लग गई और वहां रखा सामान भी खाक हो गया। दमकल कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए और विशेष शूट पहनकर दूसरी मंजिल पर जाकर आग पर काबू पाया
बता दे कि एसी में शार्ट सर्किट से लगी आग, आग लगने के दौरान यहां फैक्टरी मे कोई कर्मचारी नही था और जो थे वो भाग कर बिल्डिंग के बाहर आ गए थे, जिससे इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।