हिण्डोन सिटी नगरपरिषद पूर्व सभापति गायत्री कोली जेजेपी में शामिल
हिण्डोन सिटी नगरपरिषद पूर्व सभापति गायत्री कोली जेजेपी में शामिल, हरियाणा के डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी का पटका पहनाकर किया स्वागत।
पार्टी में पूर्व सभापति के साथ पार्षद खेमचंद, गणेश कोली, जाट महासभा 84 के महामंत्री अमर सिंह,पूर्व पार्षद एवं भाजपा जिला मंत्री मानसिंह चौधरी,पूर्व पार्षद गजेंद्र जांगिड़, पूर्व पार्षद सुरेश जैन, जाट महासभा उपाध्यक्ष प्रताप बेनीवाल, जाट समाज मंत्री अशोक बेनीवाल, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सोलंकी, पूर्व महामंत्री रमन डागर,पूर्व प्रिंसिपल तेज सिंह डागर, पूर्व भाजपा पदाधिकारी बबलू चौधरी,रिटायर्ड थानेदार अशोक सोलंकी, चंद्र प्रकाश कोली, शुबीराम कोली,लखपत कोली, प्रभाती कोली, मंजाराम कोली, गिरधारी कोली, कलुआ राम कोली, मुरारी बाबूजी, गंगाराम कोली, बाबूलाल कोली सहित अनेक समर्थकों ने पार्टी नीतियों में आस्था जताते हुए जेजेपी का दामन थामा।