गौकशी करने वाले अपराधियों की 5 करोड़ 20 लाख 70 हजार की संपत्ति कुर्क
गाजीपुर । एसपी रोहन पी बोत्रे ने थाना जमानियां में तीन गौकशी करने वाले अपराधियों की 5 करोड़ 20 लाख 70 हजार की संपत्ति डीएम के आदेश के बाद कुर्क कर ली। इस दौरान पुलिस फोर्स मौजूद रही। पुलिस की इस कार्रवाई से एक तरह से गौकशी करने वाले बदमाशों की कमर टूट गई है। एसपी ने इस तरह के बदमाशों एवं हेराइन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का एलान करके जिले में खलबली मचा दी है।प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर/विवेचक थाना गहमर जनपद गाजीपुर की आख्या पर प्रेषित एवं पुलिस अधीक्षक की संस्तुति पर अभियुक्तां अकील कुरैशी उर्फ मुहम्मद अकील अजहर पुत्र साबिर कुरैशी निवासी कसाई मुहल्ला कस्बा जमानियां थाना जमानिया, गफफार कुरैशी पुत्र स्व. जब्बार कुरैशी निवासी ग्राम कसाई मुहल्ला कस्बा जमानियां थाना जमानियां जनपद गाजीपुर एवम वाहिद अली उर्फ वाहिद कुरैशी पुत्र माजिद कुरैशी निवासी कसाई (कानूनगो) मुहल्ला कस्बा जमानियां थाना जमानियां का एक बड़ा गिरोह था। अकील कुरैशी अभियुक्त द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से अपने और अपने भाई आरिफ विकार के नाम से मौजा राजपुर तहसील जमानियां गाजीपुर में अराजी (960 वर्ग मीटर) भू-सम्पत्ति क्रय की गयी है। इसकी मौजूदा कीमत 72 लाख है। अभियुक्त द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से बेनामी सम्पत्ति को अपने बहनोई जुबेर कुरैशी व बहनोई के सगे भाई एकराम कुरैशी पुत्रगण स्व० हाफिज कुरैशी निवासी ग्राम डुमरी पोस्ट कबिलासपुर जिला कैमूर बिहार के नाम से मौजा राजपुर तहसील जमानियां रकबा 633.3 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति 47 लाख में खरीदी थी। अभियुक्त द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से बेनामी सम्पत्ति के रूप में अपने सहयोगी समीर, शैफ के पिता वाजिद पुत्र स्व. सरदार कुरैशी के नाम से मौजा राजपुर तहसील जमानियां गाजीपुर में (69.663 वर्ग मीटर) भू-सम्पत्ति 5 लाख 22 हजार में खरीदी थी। इस तरह से अपने रिश्तेदारों के नाम से कुल सम्पत्ति कीमत 4 करोड़, 19 लाख, 70 हजार रुपए की संपत्ति खरीदी थी। अभियुक्त गफफार कुरैशी पुत्र स्व. जब्बार कुरैशी निवासी ग्राम कसाई मुहल्ला कस्बा जमानियां थाना जमानियां 18 लाख 99 हजार में जमीन खरीदी थी। अभियुक्त वाहिद अली उर्फ वाहिद कुरैशी पुत्र माजिद कुरैशी नि० कसाई (कानूनगो) मुहल्ला कस्बा जमानियां 46 लाख में खरीदी थी। तीनों गौ तस्करों की कुल 5 करोड़ बीस लाख की संपत्ति को एसपी रोहन पी बोत्रे ने मय फोर्स पहुंचकर कुर्क कर दिया। इसके लिए बकायदा मुनादी हुई। इसके बाद कुर्क करने की नोटिस चस्पा कर दी गई। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि गौ तस्करों के खिलाफ आगे भी इसी तरह से बड़ी कार्रवाई होती रहेगी।