पच्चीस हजार का इनामिया गौ तस्कर साथी समेत पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाज़ीपुर शातिर गो-तस्कर तथा 25000 का वांछित इनामिया हुआ पुलिस मुठभेड़ में घायल, मौके से उसका एक अन्य साथी भी गिरफ्तार, थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।
ख़बर है कि सोमवार की रात को थाना करीमुद्दीनपुर अंतर्गत गांधीनगर के पास करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि एक बोलेरो सवार दो बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया जिन्हें घेराबंदी कर आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किये गए जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया है, तथा दूसरे को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। गोली लगने से घायल अभियुक्तों में पप्पू उर्फ अली अहमद पुत्र इकबाल नट निवासी ग्राम रसूलपुर व्यवहारा थाना मुबारकपुर आज़मगढ़। और छोटू नट पुत्र जुम्मन नट निवासी ग्राम गौरी थाना गम्भीरपुर आज़मगढ़
उपरोक्त बदमाशो के आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है। जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।