घर में घुसकर दबंगों ने महिलाओं को पिटा

घर में घुसकर दबंगों ने महिलाओं को पिटा

गाज़ीपुर   करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मौरा ( अमीरहा)गांव में बुधवार की शाम दबंगो ने घर में घुसकर मारपीट कर चार महिलाओं को किया घायल। बुधवार की शाम 7 बजे गांव के हरिशंकर हिरा लाल गुलाबचन्द एक जूट होकर संगीता देवी पत्नी बलिराम राजभर के घर में घुस गये व गाली गल्लौज देते हुए डंडे से मारपीट पीट संगीता आरती अनीता व कलावती को लहू-लुहान कर दिया। अंधेरे में शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पंहुच बीच-बचाव किये व घायलों को नजदीकी डाक्टर के पास ले गए जंहा इलाज जारी है। भीड़ में जुटे किसी ने पुलिस को सूचित कर मौके पर बुला लिया। मौके पर पंहुची पुलिस जांच व धर पकड में जुट गयी। तहरीर मे घायल महिलाओं ने असलिल हरकत व छेडछाड का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है लेकिन पुलिस इसे शिरे से खारिज कर रही है। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मारपीट का मुकदमा दर्ज है।