अग्नीपथ योजना के चार और बवाली चढ़े पुलिस के हत्थे, मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार

गाजीपुर : अग्निपथ योजना को लेकर जिले में हुए बवाल के चार और आरोपितों को आरपीएफ ने रविवार को दबोच लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उनका चालान कर दिया गया। मास्टर माइंड अजय सिंह यादव ‘गुरुजी’ सहित दो आरोपितों को आरपीएफ पहले ही जेल भेज चुकी है।

अग्निपथ योजना लागू होने के विरोध में जिले में कुछ युवाओं ने उपद्रव किया था, जिनकी आरपीएफ तभी से तलाश कर रही थी। बीते 19 जून को युवाओं ने उग्र प्रदर्शन कर बंजारीपुर में ट्रेन पर पथराव किया था। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार राय ने बताया कि मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के बाद अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही थी। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि यह मालगोदाम रोड के पास मौजूद हैं और कहीं जाने की फिराक में है। इस पर उन्होंने तत्परता दिखाते हुए टीम के साथ धमक पड़े और नोनहरा थाना के भाला निवासी गोपाल यादव, गोलू उर्फ धर्मेंद्र यादव, सचिन यादव और अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।