घुमाने के बहाने बालक का गला रेता, हालत गंभीर

गाजीपुर बिरनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानपुर पुलिया के पास कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा एक बालक का गला रेतने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानपुर मगई नदी के पास एक बालक का कुछ बदमाशों द्वारा बुधवार की शाम लगभग 7:00 बजे जान से मारने की नियत से गला रेता जा रहा था वही कुछ दूरी पर ड्राइवरों के आने की आहट मिलते ही बदमाश मौके से फरार हो गए मौके पर जाकर जब ग्रामीणों ने देखा कि लहूलुहान हालत में एक बालक पड़ा हुआ है तो उन्होंने तुरंत बिरनो पुलिस को सूचित किया जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल बालक की पहचान घायल रवि पासवान उम्र 17 पुत्र राजकुमार पासवान शिदऊत थाना कासिमाबाद के रूप मे की गई।
घायल के बड़े भाई ने बताया कि दोपहर में दो लड़के आए और रवि को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर घुमाने के लिए कह कर ले गए संभवत वह रवि के जान पहचान के थे इसके बाद वहां से पलिया गांव स्थित मगई नदी के पास बदमाश रवि का गला रेतने लगे तब तक कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ गई यह देख बदमाश रवि को लहूलुहान हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गए जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक बालक का गला कटा हुआ है और वह खून से लथपथ भी था ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना बिरनो पुलिस को दी विरनो पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया तब तक रवि के परिजन भी मौके पर पहुंच चुके थे स्थानीय लोगों ने बताया कि गला कटने के बाद भी रवि एक दबी आवाज में पानी पीने का इशारा कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक वह बदमाशों को पहचानता है लेकिन नाम नहीं बता पा रहा था इस दौरान अस्पताल में काफी भीड़ लग गई चिकित्सक ने बताया कि घायल बालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है इस मामले पर बिरनो थानाध्यक्ष शीतल चंद ने बताया कि घायल बालक का धारदार हथियार से गला रेता गया है अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है मामले की जांच चल रही है बहुत जल्द इसका खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।