हाईटेंशन तार की मरम्मत कर रहे संविदा कर्मी की मौत

हाईटेंशन तार की मरम्मत कर रहे संविदा कर्मी की मौत

गाजीपुर । नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के डोहरा गांव के पास शुक्रवार को हाईटेंशन विद्युत तार की मरम्मत कर रहे संविदा कर्मी की झुलसकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर ग्रामीणों एवं परिजनों ने विद्युत सब स्टेशन पर तैनात कर्मियों पर आरोप लगाया कि विद्युत तार की मरम्मत के लिए शटडाउन विद्युत कर्मी द्वारा लिया गया था। इसकी जानकारी होने के बाद भी आपूर्ति बहाल क्यों की गई। गांव के लोगों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की।

रेवतीपुर थाना के नवली गांव निवासी दिवेश पांडेय (23) नवली गांव स्थित विद्युत सब स्टेशन पर संविदा के पद पर तैैनात थे। सुबह करीब 11.30 बजे शटडाउन लेकर डोहला गांव के पास पोल पर विद्युत तार ठीक करने लगे। इसी दौरान अचानक विद्युत तार में करंट प्रवाहित होने लगा। इसके जद में आने से दिवेश पांडेय गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजन भी रोते- बिलखते मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की सोच ही रहे थे कि संविदा कर्मी ने दम तोड़ दिया। मौत की जानकारी होते ही पिता विरजू पांडेय, मां राजकुमारी और पत्नी राधा के बिलखने की आवाज से गांव में सन्नाटा पसर गया। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।