थानेदार का प्रधान को थप्पड़ जड़ना पड़ सकता है महंगा,प्रधान संगठन ने एसपी को सौंपा पत्रक एसपी बोले होगी कार्यवाही

थानेदार का प्रधान को थप्पड़ जड़ना पड़ सकता है महंगा,प्रधान संगठन ने एसपी को सौंपा पत्रक एसपी बोले होगी कार्यवाही

गाज़ीपुर   बीते गुरुवार की शाम को बिरनो थाना अध्यक्ष शैलेश मिश्रा के द्वारा बिरनो ब्लॉक के ही एक ग्राम प्रधान को थप्पड़ जड़ने का मामला अभी ठंडा होते हुए दिखाई नहीं दे रहा है जहां गुरुवार की देर शाम घंटो चली बहस के बाद लगा जैसे मामले को शांत कर दिया गया है क्योंकि शैलेश मिश्रा ने अपने गलती को स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से सभी ग्राम प्रधानों के बीच हाथ जोड़कर माफी भी मांगा था लेकिन माफी मांगने के बाद भी ग्राम प्रधान इस मामले को अब आगे लेकर चल पड़े हैं आज शुक्रवार को जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से लगभग सैकड़ो की संख्या में ग्राम प्रधानों ने अखिल भारतीय प्रधान संगठन के मंडल अध्यक्ष भयंकर सिंह यादव की अगुवाई में सरजू पांडे पार्क में दिया धरना धरने में नारेबाजी करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जो जनप्रतिनिधियों का सम्मान न करें वह खाकी धारी नहीं चाहिए खाकी के भेष में बैठे इस मदमस्त थानेदार को जब तक सस्पेंड नहीं किया जाता है तब तक हम ग्राम प्रधान

शांत नहीं बैठेंगे ग्राम प्रधानो  ने कहा कि इस थानाध्यक्ष का पुराना इतिहास रहा है जनप्रतिनिधि हो या आम जनमानस किसी भी तरह से अपमान करने का आदी हो गया है इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपते हुए ग्राम प्रधानों ने तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह भी किया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि बीते दिनों थाना अध्यक्ष और एक ग्राम प्रधान के बीच कुछ वाद विवाद का मामला सामने आया हैं जिस पर जांच कर अति शीघ्र कार्यवाही की जाएगी ।
धरना प्रदर्शन करने वाले ग्राम प्रधानों में बिरनो ब्लॉक के अलावा जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से ग्राम प्रधान मौजूद रहे।