छठ पर्व पर भव्य बिरहा का आयोजन, विजय लाल यादव , चंद्र किशोर पांडेय और मीरा मूर्ति होंगे मंच पर

छठ पर्व पर भव्य बिरहा का आयोजन, विजय लाल यादव , चंद्र किशोर पांडेय और मीरा मूर्ति होंगे मंच पर

गाज़ीपुर बिरनो विकासखंड अंतर्गत शेखपुर ग्राम पंचायत में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ घाट की साफ सफाई रंगाई पुताई के साथ इस बार बिरहा गायन की पहल करते हुए ग्राम प्रधान धर्मेंद्र शर्मा ने छठ पूजा के दिन बिरहा सम्राट विजय लाल यादव ,चंद्र किशोर पांडेय के साथ चर्चित महिला बिरहा गायिका मीरा मूर्ति के बिच बिरहा गायन का आयोजन किया है।

 इस मौके पर जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बिरहा के श्रोताओं के लिए बैठने के लिए उच्चतम व्यवस्था की गई है यह कार्यक्रम शेखपुर छठ घाट पर स्थित मन्दिर पर आयोजित है।

और आगे उन्होने कहा कि लगभग सभी सभ्यताओं में 'सूर्य देवता' की पूजा का एक पर्व है। छठ पर्व एकमात्र ऐसा अवसर है जहां उगते सूर्य के साथ-साथ अस्त होते हुए सूर्य की भी पूजा की जाती है।इस पर्व को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस मौके पर एडीएम समिति गाजीपुर के प्रबंध निदेशक विजय श्रीवास्तव और ग्राम पंचायत सचिव अजय मिश्रा भी मौजुद रहेंगे।