कस्तूरबा विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में खुलासा

कस्तूरबा विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में खुलासा

 गाजीपुर। खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने मंगलवार को अपराह्न कस्तूरबा विद्यालय भांवरकोल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रभारी प्रियंका यादव अवकाश पर पाई गई। जबकि एकाउंटेंट विवेक कुमार त्रिपाठी अनुपस्थित पाए गए।इस दौरान रसोईघर, स्नानागार एवं शौचालय में गंन्दगी देख बिफरे। उन्होंने तत्काल सफाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं मिलने पर मौजूद प्रभारी अर्चना देवी से पूछताछ की । उन्होंने बताया कि तीन में से महज एक रसोईया होने से आए दिन समस्या हो रही है। यहां तैनात एक रसोईया की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य रसोईया को जिलामुख्यालय कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। नामांकन के सापेक्ष छात्राओं की संख्या कम होने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने छात्र पंजिका सहित अन्य रजिस्टरों की जांच की। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अंत:वासी छात्राओं की संख्या 100 है। जबकि मौके पर कल 46 छात्राएं पाई गई । मौके पर उन्होंने अंत:वासी छात्राओं से भोजन आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी को निर्देश दिया की -छात्राओं की उपस्थिति हर हाल में शत् प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने मौजूद छात्राओं से नास्ता एवं भोजन आदि के बावत निर्देश दिया।