मैं जीवन में कभी भी मालदीप में शूटिंग नहीं करूंगा- सुभाष मलिक

मैं जीवन में कभी भी मालदीप में शूटिंग नहीं करूंगा- सुभाष मलिक

आज जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर सुभाष मलिक (बॉबी) और अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष मालदीप में होने वाली शूटिंग कैंसिल की अगले महीने 7 दिन चलने वाली शूटिंग कैंसल कर दी है और सारे होटल व एयर टिकट भी कैंसिल करा दिए है  उन्होंने बताया कि मालदीप में हम कभी भी शूटिंग नहीं करेंगे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वहां के जो मंत्री ने भाषा का उपयोग  किया वह हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैं जीवन में कभी भी मालदीप में शूटिंग नहीं करूंगा और मैं अपना सारा शूटिंग का प्लान लक्षद्वीप में करूंगा और मैं अपने हिंदुस्तान के सभी प्रोड्यूसर को बोलूंगा कि वह लक्ष्यदीप में ज्यादा से ज्यादा शूटिंग करें सुभाष मलिक (बॉबी)  जाने-माने फिल्म इंडस्ट्री  में  नाम है उनकी लास्ट फिल्म माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जीवन पर आई थी जिस फिल्म का नाम ‘इंडिया इन माय वैंस’ है |