नोएडा : शनि मंदिर में स्थापित होगी कुबेर भगवान की मूर्ति

नोएडा : शनि मंदिर में स्थापित होगी कुबेर भगवान की मूर्ति

नोएडा। सेक्टर 14ए स्थित श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर में कुबेर भगवान की मूर्ति धनतेरस के अवसर पर स्थापित की जाएगी। 
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय कौशल किशोर मौजूद रहेंगे। शनि सेवा समिति के अध्यक्ष मान सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शनि मंदिर परिसर में शनि मित्र यक्ष्राज कुबेर महाराज की मूर्ति स्थापना की जा रही है। इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रभात फेरी का भी आयोजन भी किया गया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए संस्था के राजीव मिश्रा एवं एससी गुप्ता ने बताया कि शनि मंदिर के निकट यमुनाजी, शमशान, हनुमान मंदिर, कुबेर मंदिर होने से यहां का महत्व व्यापक हो जाता है, यह स्थान और अधिक सिद्ध पीठ बन चुका है।

इस परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना के लिए यह महत्वपूर्ण स्थान बन चुका है। मूर्ति की स्थापना के लिए नोएडा शहर के तमाम श्रद्धालुओं ने अपना बढ़-चढ़कर योगदान किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि त्रेता कालीन विश्व के प्राचीनतम शनिचरा पर्वत स्थित ग्वालियर संभाग से शनिदेव सन् 2003 में प्रतिमूर्ति शनिचरा पर्वत पत्थर से तैयार करा कर पावन ज्योति पैदल यात्रा करके स्थापित की गई थी। प्रेसवार्ता में प्रमोद त्यगी, मोहन शर्मा, रामवीर शर्मा, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।