जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ने अर्जुनराम मेघवाल को दी जीत की बधाई
दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में अर्जुनराम मेघवाल के बीकानेर संसदीय क्षेत्र से चौथी बार भारी बहुमत विजयी होने पर जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष बाबुलाल दुगड, रणजीत भंसाली, जनसम्पर्क प्रभारी डॉ.धनपत लुनिया एवं सुप्रसिद्ध साहित्य कार डॉ. कुसुम लुनिया ने उनके दिल्ली स्थित निवास पर हार्दिक बधाइयाँ व शुभ मंगल कामनाएं प्रदान की।
विशेष ज्ञातव्य रहे कि अर्जुनराम मेघवाल राजस्थान लाडनू स्थित जैन विश्व भारती मान्य विश्वविधालय संस्थान के कुलाधिपति हैं।अणुव्रत विश्व भारती के अणुव्रत संसदीय मंच के संयोजक भी है।