जनपद के लाल मुलायम यादव का हुआ भव्य स्वागत
गाजीपुर । जनपद के मुलायम यादव वर्ल्ड रेसलिंग में कांस्य पदक जीतकर आज जनपद के प्रथम आगमन पर मरदह क्षेत्र के सराय मुबारक मे पहुंचे जहां दोस्तों मित्रों समर्थकों और उनके गुरु और पूर्व उत्तर प्रदेश केशरी जनार्दन यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर समर्थकों ने माल्यार्पण कर उन्हें साफा भी पहनाया। आपको बताते चलें कि मुलायम यादव जनपद गाज़ीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के प्रतिभावान रेसलर है, जिन्होने पहले मनाला में आयोजित एशिया कप में रजत मेडल जीता था। उसके बाद बुल्गारिया में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर जनपद का मान बढ़ाया है। रेसलर मुलायम ने बताया कि वह आगे भी अपनी मेहनत के बल पर और परिजनों और गुरुओं के आशीर्वाद से और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे वही पहलवान के सम्मान समारोह मे पहुंचे
जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव
ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और इनसे आगे बहुत ही उम्मीद है। जिस तरह से पूर्व उत्तर प्रदेश केसरी जनार्दन पहलवान यहां के युवाओं के लिए ऊर्जा प्रदान करने का काम किया है हम वादा करते हैं कि बहुत जल्द हम इस अखाड़े पर व्यायामशाला और स्टेडियम बनवाने का कार्य करेंगे और जो भी युवाओं के प्रोत्साहन के लिए जरूरी होगा उसे पूरा करने का काम करेंगे आज युवाओं के जोश में अगर कमी दिखाई देती है तो यह है कि युवा खुद को बेरोजगार समझने लगा है सरकार युवाओं के लिए खिलाड़ियों के लिए किसी भी तरह का मदद करने को तैयार दिखाई नहीं दे रही है इस कार्यक्रम के तहत पहलवान मुलायम यादव क्षेत्र की प्रतिष्ठित माननीयो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया बिरहा गायक सुरेंद्र यादव ने स्वागत गीत गाकर चार चांद लगाने में सहभागिता किया।
इस अवसर पर जनार्दन सिंह यादव कमलेश यादव विनय यादव समाजसेवी नकुल यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव मुनि यादव कमल देव चौधरी बब्बन पांडे रमाशंकर सिंह कमलेश यादव बंसराज यादव जितेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य शैलेश यादव सहित क्षेत्र के आदि लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर आए हुए सभी लोगों का पहलवान जनार्दन यादव ने आभार प्रकट किया