जिला सहकारी बैंक के कैशियर के सेवानिवृत पर हुआ भावभीनी विदाई

गाज़ीपुर कासिमाबाद नगर पंचायत बहादुरगंज के जिला सहकारी बैंक के कैशियर देवी प्रसाद द्विवेदी के सेवानिवृत होने पर बुधवार को बैंक परिसर में फूल और माला अंग वस्त्र के साथ भावभीनी विदाई दी गई ।इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में कैशियर देवी प्रसाद द्विवेदी के जिम्मेदारियां की चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों ने कहा कि बैंक के प्रबंधन व्यवस्था में आम जनता को इनके द्वारा भरपूर सहयोग मिला है जनता इनके कार्यकाल में खुशहाल रही और उसके सभी कार्य बैंक से संबंधित तेज गति से होते रहे। शाखा प्रबंधक विजय कृष्ण यादव ने कहा कि देवी प्रसाद द्विवेदी बैंकिंग सेवा में पिछले 37 वर्ष से अनवरत सेवा देते रहे और विभिन्न पदों पर रहते हुए बैंक का कार्य करते रहे। इसी क्रम में उनका कार्यकाल बहादुरगंज ब्रांच में लगभग 10 वर्षों का रहा। जहां उन्होंने जनता में अपनी साख मजबूत रखा और जनता की सेवा में खुले मन से लग रहे। सेवानिवृत्ति होना यह तो नियम है इसमें किसी की बस नहीं चलती एक न एक दिन व्यक्ति को अपने ड्यूटी से सेवानिवृत होना ही होता है। बस होता यही है कि व्यक्ति चला जाता है लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना आम जनता एवं कर्मचारी वर्ग करता रहता है व्यक्ति अपने कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारियों का सही से निर्वहन कर ले और जनता में अपना स्थान सुरक्षित रखें यही उसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है उन्होंने अपने कार्यकाल में बैंक के सभी कार्यों का बखूबी निभाया। जिनकी भरपुर सराहन की जा रही है। विदाई समारोह में काफी संख्या में लोगों ने कैशियर देवी प्रसाद द्विवेदी को फूल मालाओं से स्वागत करते हुए सकुशल विदाई दी गई। विदाई समारोह में प्रमुख रूप से करीमुद्दीनपुर शाखा प्रबंधक छत्रपाल यादव, कासिमाबाद के शाखा प्रबंधक शिव वचन तथा राकेश जयसवाल कमलेश तिवारी, हाजी मुमताज, अजय कुमार सेठ ,रईस खान रामनिवास ,राकेश कुमार ,प्रवीण कुमार ,पवन कुमार, जमशेद अहमद मुस्तफा खान आदि लोगों ने स्वागत एवं माल्यार्पण किया