करंडा बीडीओ पर हो ही गई कार्यवाही, बृजेश कुमार संभालेंगे नई जिम्मेदारी

गाजीपुर। मनरेगा, नाली और सड़क निर्माण संबंधी आठ फाइलों के 40 लाख रुपये भुगतान के मामले में करंडा बीडीओ पर कार्रवाई हुई है। बीडीओ ने जिन कामों का भुगतान कराया है। उसमें अनियमितता होने को लेकर प्रशासन ने भुगतान पर रोक लगा रखा था। फिलहाल, करंडा बीडीओ को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। उनकी जगह बृजेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मामला यह है कि ब्लॉक प्रमुख और एक पूर्व बीडीओ के बीच उन्हीं फाइलों का भुगतान करने को लेकर काफी नोक-झोक हुआ था। नौबत मारपीट और मुकदमा आदि तक पहुंच गया था। लेकिन उस समय फाइलों का भुगातन नहीं हुआ। उनकी जगह करंडा बीडीओ का जिम्मा गिरिश चंद्र सिंह को दिया गया। जो कुर्सी संभालने के महीने दिन के भीतर ही उन फाइलों का भुगतान करा दिए। उन पर प्रक्रियात्मक शिथिलता और लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई कर सीडीओ कार्यालय से संबंध्द कर दिया है।