भाजपा नेता वासुदेव पांडेय का निधन, कार्यकर्ताओं में शोक
बाराचवर। बाराचवर ब्लाक के ग्राम पंचायत शेरपुर ढोटारी निवासी भाजपा नेता, किसान मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री वासुदेव पांडेय 64 वर्ष का बीती रात्रि लगभग 10 बजे,चिकित्सा के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर में निधन हो गया। वासुदेव पांडेय विगत 29 दिसंबर से ब्रेन हेमरेज के कारण जीवन मृत्यु से संघर्षरत ट्रामा सेंटर में भर्ती थे। उनके पीछे पत्नी रामवती देवी तथा दो पुत्र रजनीश पांडेय और मुकेश पांडेय हैं।स्व वासुदेव पांडेय के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज सोमवार को गौसपुर के पास सुल्तानपुर घाट, गंगा तट पर अपराह्न 12 बजे होगा।इस निधन पर भारतीय जनता पार्टी मे शोक की लहर हैं। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि वासुदेव पांडेय जी जन समस्याओं को लेकर सदैव संघर्ष करने वाले नेता थे। उनके आसमयिक निधन पर भारतीय जनता पार्टी गहरा दुख और संवेदना प्रकट करती है। इसके अलावा कृष्ण बिहारी राय, भानु प्रताप सिंह, सरोज कुशवाहा, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश राय, श्यामराज तिवारी, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह, अखिलेश राय, शशिकांत शर्मा,सम्पूर्णानंद उपाध्याय,ओमप्रकाश कुशवाहा, देवेन्द्र सिंह आदि ने दुख प्रकट किया है।