खुला नाला दे रहा दुर्घटना को दावत,

खुला नाला दे रहा दुर्घटना को दावत,

गाजीपुर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल झुन्नू लाल चौराहे से कलेक्टर घाट और शास्त्री नगर स्थित नाले को ढकने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा। 

प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी सदर को अवगत कराते हुए कहा कि यह नाला अत्यंत खतरनाक हो गया है। इन नालों में आये दिन बच्चें और जानवर गिरते रहते हैं। यह नाला पूरी तरह से जानलेवा बन चुका है । इसका ढका जाना अत्यंत आवश्यक है। इस संबंध में समाजवादी पार्टी कई बार ज्ञापन दे चुकी है लेकिन नगरपालिका प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे स्थानीय जनता के बीच जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो समाजवादी पार्टी धरना देने का काम करेगी।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,नगर उपाध्यक्ष अभिनव सिंह, प्यारे मोहन रावत, रीना यादव,संजय यादव, रामविलास यादव, राहुल पांडे आदि शामिल थे।