कोटेदार को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

कोटेदार को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के पिपरही ग्राम मे अज्ञात हमलावरों ने रविवार की रात्रि में लगभग 10:30 बजे घर के बाहर चॊकी पर सो रहे कोटेदार सुबेदार यादव उम्र 50 वर्ष को गोली मारकर फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर परिजन और पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तब तक अज्ञात हमलावर फरार हो चुके थे इसके बाद परिजनों ने घायल सूबेदार यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जो अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हॆ। प्राप्त सूचना के अनुसार कोटेदार सुबेदार यादव प्रतिदिन की भांति भोजन कर घर के बाहर वरामदे में चॊकी पर सोये थे। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और गोली मार दी गोली कंधे को पार करते हुए बाहर निकल गयी बुरी तरह घायल होने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर हास्पि‍टल ले गए जहां अब घायल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । घटना की सूचना मिलने पर सीओ सहित नंदगंज के थानाध्यक्ष ने मॊके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी हॆ। सामाचार लिखे जाने तक यह पता नही चल पाया की कोटेदार सुबेदार को क्यों गोली मारी गयी है जो चर्चा का विषय बना हुआ है ।