लूट के दो मोटरसाइकिल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार











लूट के दो मोटरसाइकिल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार
गाजीपुर नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, 02 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे, कब्जे से 01अदद चाकू, लूट की धनराशि 2500 रूपये व 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में आज स्वाट टीम, सर्विलांस टीम तथा थाना नंदगंज की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना नंदगज क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्त को ग्राम करैला व ग्राम आकुशपुर को जाने वाला हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे से समय करीब 06.05 बजे सुबह मे गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से दि0 24.05.2023 की घटना मे प्रयुक्त 01 अदद चाकू व लूट की *धनराशि 2500 रुपए व घटना मे प्रयुक्त *01 अदद मो0सा0 एक मोटर साईकिल बरामद किया गया तथा थानान्तर्गत दि0 21.05.2023 की रात को लूटी गयी *01 अदद मोटरसाइकिल UP61AR1401* को भी बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *मु0अ0सं0 80/2023 धारा 411भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट* की बढोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । पकड़े गए लुटेरों की पहचान सत्यम बिंद पुत्र संजय बिंद निवासी टारडीह थाना नंदगंज और राहुल बिंद पुत्र अशोक बिंद निवासी ढेलवा थाना नंदगंज के रूप में हुई है।



