30 नवम्बर को लखनऊ में होगा एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन 2023, योगी आदित्यनाथ करेंगे उदघाटन
‘उद्यमी महासम्मेलन 2023’ का मुख्य विषय “Transforming MSME towards Industry 4.0 & 48” है | जिसपर विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी सत्र में इसके रोडमैप पर होगी चर्चा
लखनऊ। इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं उप्र सरकार के एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन 2023 का आयोजन इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान के मार्स हॉल में 30 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 09:30 बजे से होगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी द्वारा किया जायेगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री उत्तर प्रदेश राकेश सचान तथा अपर मुख्य सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया कि ‘उद्यमी महासम्मेलन’ सभी एमएसएमई उद्यमियों के लिए उद्योग जगत के सफल उद्यमियों से मिलने एवं नेटवर्किंग का अवसर प्रदान करने हेतु आईआईए की एक महत्त्वपूर्ण पहल है। इस उद्यमी महासम्मेल्लन के संस्करण का मुख्य विषय ‘Transforming MSME towards Industry 4.0 & 48’ रखा गया है | जिसमे MSME क्षेत्र के विशेषज्ञों तथा एमएसएमई विभाग के उच्च पदाधिकारियों द्वारा इसकी अवधारणा को साकार करने के लिए उचित मार्गदर्शन एवं रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। तकनीकी सत्र के दौरान ओपन फोरम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को उद्यमों के बदलते स्वरुप एवं अभिनव तकनीकों से एमएसएमई को होने वाले लाभ आदि पर विचार प्रकट करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे निश्चित ही उद्यमियों को एक नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले कुछ MSMEs को अपने विशिष्ट एवं अभिनव उत्पादों को प्रदर्शनी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी के सम्मुख प्रस्तुत करने का भी अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस उद्यमी महा सम्मेलन में नोएडा से लगभग ५० उद्यमी इसमें सम्मिलित होने लखनऊ जाएँगे।
महासम्मेलन में MSME को इंडस्ट्री 4.0 के लिए तैयार करने के उद्देश्य से विभिन विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिए जायेंगे, जिसमें रक्षा उत्पादन, निर्यात, उद्योग विस्तार एवं स्टार्टअप, वित्तीय प्रबंधन, ऑटोमेशन, विपणन तथा MSME हेल्थ कार्ड इत्यादि महत्त्वपूर्ण विषय शामिल होंगे।