माफिया मुख्तार हुआ सुपुर्द ए खाक

माफिया मुख्तार हुआ सुपुर्द ए खाक

गाजीपुर -  कालिबाग कब्रिस्तान में मिट्टी में मिला माफिया मुख्तार अंसारी सुपुर्द ए खाक हुआ माफिया मुख्तार।अंतिम सफर में निकला माफिया मुख्तार अंसारी जनाजे में जुटी हजारों की भीड़ 2005 के बाद अपनी जन्म स्थली पर जनाजे में पहुंचा मुख्तार रमजान महीने में बिना खाए पिए एक नजर देखने को बेताब दिख रहे लोग।पुलीस प्रशासन के अपील के बाद भी जुटा भिड़।