माफिया मुख्तार अंसारी का जाकिर हुसैन उर्फ विक्की आया निशाने पर, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

माफिया मुख्तार अंसारी का जाकिर हुसैन उर्फ विक्की आया निशाने पर, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

 गाज़ीपुर आईएस-191 गैंग का सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी/ सदस्य अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र सफाअत हुसैन निवासी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर की अनुमानित बाजारू कीमत 1 करोड़ रूपये की अचल संम्पत्ति (भूमि व भवन) को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया।

शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी गाजीपुर द्वारा पारित कुर्की आदेश के क्रम में थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर बनाम जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र सफाअत हुसैन निवासी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर, गैगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ विक्की उपरोक्त द्वारा अपने नाम से मौजा चकफरीद परगना बहरियाबाद व तहसील जखनिया गाजीपुर के प्लाट संख्या-211क व 212 में रकबा 100 फुट लम्बा व 100 फुट चौड़ा क्षेत्रफल 10,000 वर्ग फुट 1800/- रुपये प्रतिमाह के दर से प्रथम पक्ष तौहिद पुत्र अजीज उर्फ अजीम मरहूम निवासी ग्राम चकफरीद परगना बहरियाबाद तहसील जखनिया जनपद गाजीपुर से लीज डीड के माध्यम से अर्जित किया है, तथा इस पर संगठित अपराध से अर्जित धन द्वारा ESSAR पेट्रोल पम्प का निर्माण कर उसका संचालन किया गया है, जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत 1 करोड़ रूपये है, आज दिनांक 28.07.2023 को जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के उक्त आदेश के क्रम में जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी ।