तेज रफ्तार ट्रक से 11000 बोल्ट का तार टुटा, महिला झुलसी
गाजीपुर सैदपुर तहसील मुख्यालय के नजदीक वाराणसी-गाजीपुर मार्ग से एक तेज रफ्तार ट्रक 11 हजार वोल्ट के केबल तार को तोड़ता हुआ निकल गया। तार टूटने से हुई तेज आवाज के साथ निकली चिंगारी से वहां अफरातफरी मच गई। साथ ही किरण सिंह ( 25) झुलस गई।
बृहस्पतिवार की शाम करीब 4 बजे वाराणसी से गाजीपुर की ओर जा रहे ट्रक पुराने बस स्टैंड के जैसे ही आगे बढ़ा उसका ऊपरी भाग केबिल तार में फंस कर टूट गया। तार टूटते ही तेज आवाज के साथ तार से चिंगारी निकलने लगी। हालांकि तार टूटने के साथ ही विद्युत कंट्रोल रूम से आपूर्ति बंद हो गई जिससे गंभीर हादसा टल गया।इस दौरान बाजार करने आई करंडा थाना क्षेत्र के बासूचक की रहने वाली किरण सिंह की साड़ी में चिंगारी से आग लग गई। लेकिन मौके पर लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही उसे बचा लिया। रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस वालों ने ट्रक को रोक लिया। बाद में विद्युत कर्मियों ने तार ठीक कराया। इस दौरान घंटों आपूर्ति प्रभावित रही।